PM-JAY को सफल बनाने में NATHEALTH शामिल
NATHEALTH– भारत के स्वास्थ्य देखभाल संघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फ़्लैगशिप स्वास्थ्य बीमा योजना – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ हाथ मिलाया है।
बृहस्पतिवार, 25 जुलाई को दोनों स्वास्थ्य संगठनों ने भारत में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र मज़बूत करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। NATHEALTH चिकित्सा के क्षेत्र में नवाचार, डिजिटल स्वास्थ्य और स्वास्थ्य आँकड़ों का विश्लेषण और अन्य लक्ष्यों को पूरा करने के लिए PM-JAY की मदद करेगा।
हाल ही में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े सभी आँकड़ों को डिजिटल मंच पर लाने के लिए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य रूपरेखा तैयार की है।
देखा गया है कि भारत में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में आँकड़ों के प्रबंधन की व्यवस्था करना चुनौती भरा काम है।
द हेल्थ से बात करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इंदुभूषण ने बताया कि स्वास्थ्य से जुड़े आँकड़े बहुत संवेदनशील होते हैं। स्वास्थ्य देखभाल उद्योग को मज़बूत करने के लिए इन आँकड़ों को हासिल करने, इनकी सुरक्षा और उपयोग के लिए हमें बहुत सावधान रहना चाहिए। हमें हर तरह की जाँच और संतुलन का ध्यान रखना होगा। इस बारे में हमारी नीति बहुत सख़्त है।
डॉ. भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल उद्योग में आँकड़ों के प्रबंधन से PM-JAY जैसे कार्यक्रम मज़बूत होंगे।
डॉ. भूषण ने बताया कि NHA इस साझेदारी को लेकर उत्साहित है। हम देश भर में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में बहुत से नए प्रयास देख रहे हैं और सही तरह से सहयोग प्रदान करके इन्हें सशक्त बनाना बहुत ज़रूरी है।
सहमति ज्ञापन पत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और NATHEALTH संयुक्त रूप से इन लक्ष्यों के लिए सहमत हुए हैं:
- भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में श्रेष्ठ नवाचार और स्टार्ट-अप की पहचान तथा सहायता
- क्लिनिकल, तकनीकी, प्रभाव, स्थिरता और व्यापकता जैसे अलग-अलग दृष्टिकोणों से स्वास्थ्य देखभाल नवाचारों का आकलन
- आयुष्मान भारत PM-JAY के साथ एक ऐसा माहौल तैयार करना जिसमें स्वास्थ्य नवाचार का प्रयोग किया जा सके।
- NATHEALTH नेटवर्क के अंतर्गत मार्ग-दर्शन, परीक्षण, आर्थिक मदद अपनाना और नए प्रयोगों की व्यापकता के लिए उद्योगों के साझेदारों के लिए माहौल तैयार करना
- Tier I, II और III श्रेणी के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बाज़ार से जुड़ा सहयोग उपलब्ध करवाना
- मुख्यधारा के नए प्रयोगों के लिए नियम बनाने वाली रूप-रेखा तैयार करने के लिए वार्ता शुरु करवाना
इस पहल द्वारा बहुत सी स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा जैसे कि:
- उपयोगिता आधारित स्वास्थ्य देखभाल
- आबादी स्वास्थ्य प्रबंधन, जोखिम प्रबंधन और बीमा प्रबंधन
- दूसरे और तीसरे दर्जे की पुरानी बीमारी
- डिजिटल स्वास्थ्य
- चिकित्सा उपकरण
- स्वास्थ्य आँकड़ों का विश्लेषण
- स्वास्थ्य देखभाल सेवा के लिए तकनीक से लैस मॉडल और सीमांत प्रौद्योगिकी के लिए नवाचार को बढ़ावा
- PM-JAY के अंतर्गत सेवाएँ प्रदान करने के लिए संचालन कुशलता बेहतर करना
NATHEALTH के अध्यक्ष डॉ. एच. सुदर्शन बल्लाल ने कहा कि नए प्रयोग करने वालों के साथ साझेदारी करने के लिए हम NHA के साथ मिलकर काम करने के इस अवसर का स्वागत करते हैं। संयुक्त पहल का मुख्य लक्ष्य स्वास्थ्य देखभाल नवाचार माहौल तैयार करना है। हम हर पहलू से इन नए प्रयोगों का आकलन करेंगे। इस पहल का उद्देश्य निजी उद्योग का सहयोग पाना, निजी क्षेत्र और अन्य निवेशकों से पूँजी हासिल करना भी है।