Type to search

रोग समाचार समाचार

ट्यूमर बढ़ने की वजह से 16 वर्ष के लड़के की लम्बाई हुई सात फ़ीट चार इंच

Growth Tumour

पिथोरागढ़, उत्तराखण्ड में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक 16 वर्षीय लड़के, मोहन सिंह की लम्बाई सात फ़ीट चार इंच और वज़न 113 किलो हो गया। उस के शरीर में ग्रोथ हार्मोन की वजह से बने फोड़े या ट्यूमर के कारण ऐसा हुआ। ट्यूमर की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान या एम्स में मोहन की सर्जरी की गई जो सफल रही।

Mohan and his Father, Mahadev Singh

ये बच्चों में होने वाला एक असामान्य बदलाव है जिसे महाकायता कहा जाता है। महाकायता में पूरा शरीर या फिर शरीर के कुछ हिस्से जैसे कि हाथ या पाँव सामान्य से ज़्यादा बढ़ जाते हैं। महाकायता अधिकतर शरीर में अंदर ही अंदर ग्रोथ हार्मोन से बने ट्यूमर की वजह से होती है। ऐसे बच्चे विशाल लगते हैं लेकिन वे कमज़ोर होते हैं।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार WWE स्टार यानी विश्व के जाने-माने कुश्तीबाज़ द ग्रेट खली में भी महाकायता ही है। मीडिया में ऐसी ख़बरे थीं कि ट्यूमर हटवाने के लिए उन्होंने ऑप्रेशन करवाया है। मोहन भी महाकायता की वजह से ही इतना लंबा हो गया।

मोहन के पिता महादेव सिंह का कहना है कि हमें लगता था कि 6 फ़ीट लम्बाई होना मनुष्यों में सामान्य बात है। लेकिन पिछले तीन-चार साल में मोहन की लम्बाई सामान्य से ज़्यादा बढ़नी शुरू हो गई। हमें अपने घर में बदलाव करने पड़े, उत्तर प्रदेश में मेरठ से मोहन के पैर के नाप के जूते बनवाने पड़े और दिल्ली में सरोजिनी नगर बाज़ार से उस के नाप की XXXXL आकार की कमीज़ें लेनी पड़ी।

महादेव सिंह ने बताया कि दूसरों से लम्बे होने की वजह से मोहन अलग-अलग रहने लगा है। उन्होंने बताया कि मेरठ के जूता बाज़ार में उस के नाप के जूते बनवाने के लिए मोची उस के पैर का सही नाप लेना चाहता था। इसलिए हमें उस के पास जाना पड़ा। हम जैसे ही वहाँ पहुँचे मोहन को देखने के लिए लोग जमा हो गए । कई लोगों ने उस के साथ सैल्फ़ी ली। लोगों के लिए ये हैरानी और मज़े की बात थी लेकिन मोहन को ये सब अच्छा नहीं लगा। लोग अक्सर उस के साथ फ़ोटो खिंचवाने लगते हैं। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है। अब मोहन अपनी असामान्य लम्बाई की वजह से बाहर जाने से बचने लगा है।

महादेव सिंह ने कहा कि मोहन अपने विद्यालय जाने के लिए पहाड़ियों से होते हुए हर रोज़ लगभग 14 किलोमीटर चलता है। पिछले पाँच महीनों से वो चक्कर आने और सर दर्द की शिक़ायत कर रहा था। स्थानीय डॉक्टर ने हमें CT और MRI करवाने की सलाह दी। स्केनिंग में ट्यूमर का पता चला। आगे के इलाज के लिए डॉक्टर ने मोहन को एम्स भेज दिया।

एम्स में चिकित्सकों ने मोहन और उस के पिता को बड़ी राहत दी:

एम्स में न्यूरोसर्जरी के प्रोफ़ेसर, डॉ. पी सरत चन्द्रा ने द हेल्थ को बताया कि मोहन के MRI स्कैन में मस्तिष्क के पिटूइटेरी ग्लैंड या पीयूष ग्रंथि में एक बड़े ट्यूमर का पता चला। जाँच करने पर पीयूष ग्रंथि में विकास हार्मोन का स्तर असामान्य रूप से बढ़ा हुआ मिला। हम ने इंडोस्कोपिक पद्धति द्वारा यानी नाक के रास्ते विशेष रूप से तैयार किए गए रिट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हुए ट्यूमर को पूरी तरह निकाल दिया।

सर्जरी करने वाले तीन अन्य चिकित्सकों के साथ मिलकर मोहन की दो घण्टे तक सर्जरी करने वाले डॉ. चन्द्रा ने कहा कि ट्यूमर निकाल दिए जाने के बाद विकास हार्मोन सामान्य स्तर पर आ गया है। कुछ समय बाद सॉफ़्ट टिशु और वज़न कम हो जाएंगे लेकिन लम्बाई इतनी ही रहेगी।

डॉ. चन्द्रा ने आगे बताया कि ये स्वास्थ्य से जुड़ी बहुत ही असामान्य और ग़ैर-आनुवांशिक समस्या है। विकास हार्मोन की पूर्ति होने से पहले ऐसा होता है। अगर किसी व्यक्ति की पीयूष ग्रंथि में Growth Hormone Secreting (GHS) ट्यूमर विकसित हो जाता है तो वो लम्बा होने लगता है।  

Tags:
Diseases News News

16 Year Old Boy Grows 7-Feet-4-Inches Because of Growth Tumor

Growth Tumor

Sixteen-year-old boy, Mohan Singh, a student of class 12th from Pithoragarh, Uttarakhand became giant and touched the height of 7-feet-4-inches weighing up to 113 kgs because of growth hormone-secreting tumor. The reason of the tumor is unknown yet. He underwent a successful surgery at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS).

growth tumor

Mohan and his Father, Mahadev Singh

This is a rare condition in children and known as Acromegaly (gigantism in children). Under this condition, whole body or some parts of body grow larger than normal especially the hands and feet. Most of the Acromegaly is caused by growth hormone-secreting tumor. Such kids look giants but they are weak.

As per international media, World Wrestling Entertainment (WWE) star ‘The Great Khali’ was also the case of Acromegaly. It was reported in the media that he underwent a surgery to get the tumor removed. Mohan became giant too because of Acromegaly.

“We were under the impression that 6 feet height is normal among humans. He started growing beyond normal height in the last three or four years. We had to renovate our house, washrooms and arrange his shoes on customization from Meerut, Uttar Pradesh. We had to place order of XXXXL size shirts for him on customization from Sarojini Nagar Market, Delhi”, said Mahadev Singh (Mohan’s Father).

Mahadev Singh explained that how Mohan started feeling singled-out also being taller than others. He said, “The cobbler at Meerut shoe market wanted to measure the right size of his feet for customizing the shoes. We had to visit his shop. As soon as we reached there, people gathered to spot his sight. Many of them took a selfie with Mohan. It was a moment of surprise and fun for the people but Mohan did not feel good after it. Such incidents of taking selfies happened many times. After that he started avoiding to go out because of his abnormal height.”

Mahadev Singh said, “Mohan walks for almost 14 km everyday passing through the hills to attend his school. For the last five months, he started feeling dizzy and complaining pain in the head. Local doctor advised us to go for CT and MRI scanning. He was diagnosed with the tumor in the scanning. Doctors referred him to AIIMS for advanced treatment.

Doctors at AIIMS Gave A Big Relief to Mohan and His Father:

“Mohan’s MRI scan showed a large tumor in the brain’s pituitary gland. Investigation showed an abnormally very high level of growth hormone in the pituitary gland. We removed the tumor completely via endoscopic approach, i.e. through the nose, and using specially designed retractor,” Dr P Sarat Chandra, professor of neurosurgery at AIIMS told The Health.

growth tumor

Scanned Image of Mohan’s Growth Tumor

“After the tumor was removed, the growth hormones have come down to normal indicators. Soft tissues and weight will decline in sometime, but height will remain the same,” said Dr Chandra, who conducted the two-hour long surgery along with three surgeons.

Dr Chandra further explained, “It is a non-genetic health issue and very uncommon. It happens before the completion of the growth hormone. If a person develops a Growth Hormone Secreting (GHS) tumor in the pituitary gland, he starts growing tall.”

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *