आपके कंधे के दर्द की वजह हो सकती है माँसपेशी फटना
- कंधे के ऊपर की माँसपेशी फटना rotator cuff tear का मामला होता है।
- विशेषज्ञों का कहना है कि सत्तर प्रतिशत बुज़ुर्ग कंधे के दर्द के साथ जी रहे हैं।
- सर्जरी के बाद मरीज़ों को पूरी तरह ठीक होने में चार से छ: महीने का समय लग जाता है।
भिवानी, हरियाणा से राष्ट्रीय स्तर के एक युवा पहलवान हेमंत(18 वर्ष) को कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान कंधे में गहरी चोट लगी। इस से पहले उन्हें frozen shoulder बताया गया था। लंबे समय तक चले दर्द से राहत पाने के लिए हेमंत ने steroids लिया था।
जब हेमंत BLK अस्पताल पहुँचे तब चिकित्सकों ने पाया कि उन के कंधे का माँस फट गया है जिसे साधारण तौर पर ‘Rotator Cuff Tear’ (RCT) कहा जाता है। हेमंत की तरह जाने-माने वैज्ञानिक और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के सारस्वत का भी RCT का इलाज हुआ है।
हेमंत को एक हफ़्ते कंधे में दर्द रहा। दर्द से छुटकारे के लिए हाल ही में उन की एक छोटी invasive Arthroscopic सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद वे पूरे जोश में हैं और फिर से कुश्ती शुरू करना चाहते हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार एक सप्ताह से अधिक रहने वाला कंधे का सामान्य दर्द ज़रूरी नहीं कि कंधा जाम होने या frozen shoulder का मामला हो। विशेषज्ञों का कहना है कि सत्तर प्रतिशत बुज़ुर्ग कंधे के दर्द के साथ जी रहे हैं।
BLK Super Speciality अस्पताल के Arthroscopy और Sports Medicine विभाग के निदेशक डॉ. दीपक चौधरी ने द हेल्थ.टुडे को बताया कि हाथ की गतिविधि में परेशानी होने पर मरीज़ों को frozen shoulder बताया जाता है। लेकिन कंधे के ऊपर की माँसपेशी फटना rotator cuff tear का मामला होता है। हम देख रहे हैं कि लगभग सत्तर प्रतिशत मरीज़ों को rotator cuff tear की शिक़ायत थी पर पहले उन का frozen shoulder का इलाज किया जाता रहा।
इस का इलाज क्या है?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सही समय पर जाँच होने पर rotator cuff tear समस्या का पता चल सकता है। एक छोटी सी सर्जरी के बाद मरीज़ों को कंधे के दर्द से छुटकारा मिल सकता है। इसे Arthroscopic Rotator Cuff Repair सर्जरी कहते हैं। सर्जरी के बाद मरीज़ पहले की तरह अपना सारा काम कर सकते हैं।
क्या सर्जरी ही इकलौता इलाज है?
डॉ. चौधरी का कहना है कि Rotator Cuff Tear के मामले में सर्जरी ही इकलौता इलाज नहीं है। अगर जल्दी पता चल जाए तो बिना सर्जरी के भी छोटी माँसपेशियों का इलाज हो सकता है। अगर माँसपेशी पूरी तरह टूट गई है यानि tear बड़ा है तभी मरीज़ों को सर्जरी करवानी पड़ती है। सर्जरी के बाद मरीज़ों को पूरी तरह ठीक होने में चार से छ: महीने का समय लग जाता है।
BLK Super Specialty अस्पताल के खेल चिकित्सा केन्द्र में सहायक परामर्शक डॉ. शिव चौकसी ने बताया कि कंधे के दर्द से परेशान लोगों को RCT के प्रति सचेत रहना चाहिए। उन्हें Arthroscopic इलाज के बारे में बताया जाना चाहिए जो कि ज़्यादा प्रभावी है।